अपडेटेड 17 June 2025 at 13:53 IST

Ahmedabad plane crash: मां लगा रही थी बच्चे को बचाने की गुहार, आग के गोलों के बीच से निकला 'विश्वास', देखें Video

अहमदाबाद विमान हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। देखें Video

Follow : Google News Icon  

गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे की खबर सुनकर हर कोई सहम उठा। इस दर्दनाक दुर्घटना में 270 से ज्यादा लोगों की जान चली गई, वहीं एक मां की आंखों के सामने उसका इकलौता बेटा जलकर मर गया। इस हादसे में प्लेन में सवार एक मात्र शख्स जिंदा बच पाया। सोशल मीडिया पर इस हादसे से जुडा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें ये मां अपने बच्चे को बचाने के लिए गुहार लगा रही तो आग के गोलों के बीच जिंदा शख्स बाहर निकलता नजर आ रहा है।


इस हादसे में चमत्कारिक रूप से केवल एक व्यक्ति भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास जिंदा बचे हैं। फिलहाल उनका इलाज अहमदाबाद सिविल अस्पताल में चल रहा है, उनकी हालत स्थिर स्थिति में हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। विमान के सभी 241 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि आसपास के इलाकों में मौजूद 30 से ज्यादा लोग भी इस हादसे में मारे गए। आज,17 जून को भी सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दो घायलों ने दम तोड़ दिया।

विमान हादसे का दिल दहला वाला वीडियो

अब इस हादसे का सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिता बेन नाम की महिला आग की भयानक लपटों और घने काले धुएं के बीच अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ती हुई दिखाई देती हैं। वो अपने बेटे को बचाने के लिए गुहार लगा रही है। वहीं, दूसरी ओर आग की लपटों की बीच से विमान में सवार एक मात्र जिंदा शख्स विश्वास अपने पैरों पर चलकर आगे बढ़ता नजर आ रहा है। एक वीडियो दो कहानी बयां कर रही है।

विश्वास का वीडियो देख दंग हुए लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों ओर धुआं फैला हुआ है और लोग दूर खड़े होकर डर के मारे कुछ नहीं कर पा रहे हैं। यह वीडियो एक मां के प्रेम और साहस को दिख रहा है तो दूसरे पहलू में यह साबित हो रहा है कि 'जाको राखा साईंया मार सके न कोई। विश्वास जिस तरह अपने पैरौं में चलकर आ रहा है उसे देख कोई समझ ही नहीं सका कि ये शख्स उसी विमान का यात्रा है जो चंद मिनट पहले आगे को गोले में तब्दील हो गया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें; इजरायली मिसाइल से भी नहीं घबराई ये एंकर, अटैक के बाद फिर किया बुलेटिन

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 13:53 IST