अपडेटेड 27 March 2025 at 14:42 IST
अगर तुम मिल जाओ जमाना छोड़ देंगे...इमरान हाशमी के गाने पर इस फिरंगी ने बांध दिया समां, ऐसा सुर मिलाया हंस-हंसकर फूल जाएगा पेट
इमरान हाशमी की फिल्म 'जहर' का गाना 'अगर तुम मिल जाओ' पर विदेशी शख्स ऐसा झूमा कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Goracal Viral Video: बॉलीवुड गानों का फीवर इन दिनों एक विदेशी शख्स पर चढ़ा हुआ है। पिछले कुछ समय से इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बॉलीवुड गानों पर झूमते देखा गया है। जैसे ही कार में बॉलीवुड गाने बजते हैं वो उछल-उछलकर धुन का आनंद लेने लगता है। अब इसका एक और वीडियो सर्कुलेट हो रहा है जिसमें वो 'अगर तुम मिल जाओ...' गाने को खूब एन्जॉय करता नजर आ रहा है।
इमरान हाशमी की फिल्म 'जहर' का गाना 'अगर तुम मिल जाओ' का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है। ये रोमांटिक सॉन्ग आज भी प्रेमी जोड़ों के बीच काफी सुना जाता है। इस बार ये गाना 'फिरंगी' की वजह से चर्चा में है। हाल ही में विदेशी शख्स ने इसी गाने पर वीडियो बनाकर अपलोड किया है।
इमरान हाशमी का गाना यूं किया एन्जॉय
दरअसल, ब्रिटेन के टिकटॉकर Goracal पर बॉलीवुड गाने का खुमार इस कदर चढ़ा है कि उन्हें ड्राइविंग के वक्त इसका लुत्फ उठाते देखा जाता है। वो अक्सर अपने वीडियोज शेयर करते हैं जिसमें उन्हें भारतीयों से ज्यादा बॉलीवुड गानों का आनंद लेते देखा जाता है। अब स्टीयरिंग व्हील के पीछे Goracal ने अपने अंदाज में 'अगर तुम मिल जाओ' गाना गाया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर कोई गोराकॉल की वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहा है।
देसी धुन में लगाया हॉलीवुड तड़का
वीडियो में एक युवक कार में बैठा दिखाई दे रहा है। गौर फरमाने वाली बात ये है कि उसकी कार में कोई हॉलीवुड सॉन्ग नहीं बल्कि बॉलीवुड गाना बज रहा है। ध्यान देने वाली बात ये भी है कि टिकटॉकर इस गाने का खूब लुत्फ उठा रहा है। इस गाने पर वो नाचता है, गाता है और अपने अंदाज में एन्जॉय करता है। इसके अलावा टिकटॉकर को देसी धुन में अपना हॉलीवुड तड़का भी लगाते देखा जा सकता है। इस दौरान वो शख्स एक्साइटमेंट में कार में बैठकर डांस करता है।
Advertisement
वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?
खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 142 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है। कमेंट सेक्शन में लोग मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'कोई इसे रोको यार, ये आधार कार्ड लेके रहेगा नहीं तो।' दूसरे यूजर ने लिखा- 'देसी बॉय इन द हाउस।' एक और ने मजे लेते हुए लिखा- 'भाई वापस आने का इरादा तो नहीं है।' एक और ने लिखा- 'वाइब मैचिंग गोरा भाई।' एक अन्य ने लिखा- 'गोरा जी इंडिया का आधार कार्ड लेकर ही मानेगा।' एक अन्य ने लिखा- 'आप किसी का भी दिन अच्छा बना सकते हैं।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 March 2025 at 14:42 IST