अपडेटेड 9 April 2025 at 23:50 IST

बिना टिकट यात्रा कर रही थी बुर्का वाली महिला, टीटीई ने मांगा तो कर दिया बखेड़ा, रुकवानी पड़ी ट्रेन और फिर...

Viral: महाराष्ट्र के अकोला में 7 अप्रैल 2025 को ट्रेन संख्या 12106 के कोच A1 में यात्रा कर रही एक बुर्का पहने महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया।

Follow : Google News Icon  

Viral: महाराष्ट्र के अकोला में 7 अप्रैल 2025 को ट्रेन संख्या 12106 के कोच A1 में यात्रा कर रही एक बुर्का पहने महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। महिला बिना टिकट यात्रा कर रही थी और सीट खाली करने से इनकार कर रही थी। यह घटना अकोला स्टेशन पर रात करीब 9:05 बजे सामने आई।

भुसावल कंट्रोल से सूचना मिलने पर आरपीएफ अकोला ने तुरंत कार्रवाई की। ऑन-ड्यूटी टीटीई अमोल कुकडेकर ने यह जानकारी प्लेटफॉर्म स्टाफ कांस्टेबल वाघ और ट्रेन में तैनात एएसआई चंदुरकर को दी। ट्रेन के अकोला पहुंचते ही ये दोनों अधिकारी कोच A1 पहुंचे जहां नागपुर मुख्यालय के वरिष्ठ टीटीई एस.बी. लांभाटे पहले से मौजूद थे।

बिना टिकट कर रही थी यात्रा, टिकट मांगने पर किया हंगामा

टीटीई ने बताया कि महिला ने धामनगांव स्टेशन से कोच में घुसी और सीट नंबर 49 पर बैठ गई थी। टिकट मांगने पर महिला ने टिकट दिखाने से इनकार कर दिया और सीट खाली करने से भी मना कर दिया।

Advertisement

लेडी कांस्टेबल ने बातचीत के बाद महिला को कोच से उतारा

महिला स्टाफ की अनुपस्थिति के चलते एएसआई चंदुरकर ने ट्रेन के अगले स्टेशन, शेगांव, पर महिला स्टाफ की व्यवस्था करने के लिए भुसावल नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। ट्रेन के शेगांव पहुंचते ही लेडी कांस्टेबल निकिता तेलगोटे और ऑन-ड्यूटी टीसी कविता पवार ने मौके पर पहुंचकर महिला से बातचीत की और समझाइश के बाद उसे कोच से उतारा गया। रेलवे ने जानकारी दी कि रात का समय होने और महिला अकेली होने के कारण उसे हिरासत में नहीं लिया गया।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कपिल शर्मा को ये क्या हुआ? एयरपोर्ट पर काफी दुबले-पतले नजर आए कॉमेडियन

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 9 April 2025 at 23:29 IST