अपडेटेड 27 August 2024 at 12:43 IST

चप्पल चोर सांप! किंग कोबरा के लिए नागिन चुरा ले गई एक पैर का चप्पल; चिल्लाती रह गईं महिलाएं- VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक 'चप्पल चोर सांप' तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Follow : Google News Icon  
VIRAL VIDEO
VIRAL VIDEO | Image: x

Viral Video: क्या आपने 'चप्पल चोर सांप' के बारे में सुना है? जी हां... इन दिनों एक सांप का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वो चप्पल चुराकर भागता नजर आ रहा है। इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन वायरल क्लिप में यही दिख रहा है। इसे देखने के बाद आप भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाएंगे।

दरअसल, इस वीडियो में एक सांप तेजी से महिला की ओर आगे बढ़ रहा होता है। तभी महिला उसे भगाने के लिए चीखने चिल्लाने लगती है। महिला सांप को अपने पास आने से रोकने की कोशिश कर रही होती है। इस बीच सांप अचानक पास पड़ी चप्पल को मुंह में दबोच लेता है और उसे खींचने लगता है। इतना ही नहीं सांप चप्पल लेकर तेजी से रेंगते हुए निकल जाता है। वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला लगातार उससे पूछ रही होती है चप्पल लेकर कहां जा रहा है? सांप की इस हरकत को देख वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं।  

चप्पल लेकर भागता सांप कैमरे में कैद

महिला के भोजपुरी टोन से लग रहा है कि शायद ये वीडियो यूपी या बिहार साइड का हो। महिला चिल्लाकर सांप को चप्पल छोड़कर जाने को कह ही रही होती है कि सांप तेजी में भाग जाता है। हैरानी की बात तो यह रही कि इस दौरान उसके मुंह से एक बार फिर चप्पल नहीं गिरी। यह मजेदार घटना किसी ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। हालांकि ये कब का और कहां का वीडियो है इस बात की जानकारी नहीं है।

लोग बोले- किंग कोबरा के लिए चप्पल चुरा ले गई

इस वीडियो को एक 'एक्स' यूजर ने शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक सैंकड़ों बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि नागिन किंग कोबरा के लिए चप्पल चुरा के ले गई है। एक यूजर ने कहा कि 'चप्पल चोर कोबरा।' दूसरे यूजर ने कहा कि 'कितने बुरे दिन आ गए हैं सांपों के।' एक यूजर ने कहा कि 'अब बताओ कैमरा नहीं होता तो चोरी का इल्जाम किस पर लगता है?' कुल मिलाकर इस वीडियो पर खूब रिएक्शंस मिल रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब छतरी तान रेलवे ट्रैक पर ही सो गया शख्स, फिर जो हुआ... Viral Video पर यूजर्स ने यूं लिए मजे

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 12:43 IST