Uttar Pradesh Vidhan Sabha Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा के भीतर सोमवार को उभरी एक तस्वीर ने सभी को चौंका दिया। यहां जब प्रतापगढ़ की भदरी रिसायत के युवराज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का सामना सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुआ तो यहां आदर सम्मान की परंपरा देखी गई। सदन के अंदर राजा भैया ने मुख्यमंत्री योगी के पांव छुए। ये नजारा देखकर वहां हर कोई चौंक गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जैसे ही विधानसभा के अंदर आए, तभी वहां मौजूद विधायक उनके पैर छूने के लिए कतार में खड़े हो गए। हर कोई यहां सीएम योगी के चरणों को स्पर्श करता रहा था। तभी विधानसभा में मौजूद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी आगे बढ़कर सीएम योगी के चरण स्पर्श किए, जिसके बाद वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा गया कि राजा भैया ने जब पैर छुए तो मुख्यमंत्री योगी ने हाथ जोड़कर उनका सत्कार स्वीकार किया।