Published Oct 17, 2024 at 12:41 PM IST
Canada के PM Justin Trudeau आज भारत से मांगेंगे माफी ?
कनाडा और भारत का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. दोनों ही देशों की तरफ से एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. भारत ने कनाडा के राजदूत सहित उसके छह अधिकारियों को वापस जाने का आदेश दिया है. खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist) निज्जर की हत्या के बाद से दोनों ही देशों के बीच विवाद लगातार बढ़ता ही गया है. हालांकि इसके मूल कारणों में से एक कनाडा की आंतरिक राजनीति है. जिसे साधने की कोशिश में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (justin trudeau) हैं. भारत विरोध और खालिस्तानियों को सपोर्ट की उनकी नीति कनाडा की राजनीति में अपने आप को मजबूत करने की कोशिश का एक अहम हिस्सा है.