दुनिया के कई देश इस वक्त युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं...रूस जहां यूक्रेन में मौत का तांडव कर रहा है...जिसमें अब तक लाखों की संख्या में सैनिक और नागरिकों की मौत हो चुकी है...वहीं मीडिल ईस्ट में आग लगी हुई है... इसके अलावा कई देश युद्ध की तरफ बढ़ रहे हैं... ड्रैगन जहां आए दिन ताइवान को आंख दिखा रहा है...वहीं इजरायल-हमास में भीषण जंग जारी है...ऐसे में बात आज हम सिर्फ इजरायल और हमास की करेंगे और आपको ये बताएंगे कि आखिर इजरायल हमास के कमांडर को क्यों चुन-चुनकर मार रहा है...साथ ही ये भी बताएंगे कि हिजबुल्लाह कौन है? और लेबनान में क्या होने जा रहा है...