5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे, इतिहास इसे काले दिन के रूप में देखेगा या एक नए सवेरे की तरह, ये आने वाले दिन बताएंगे. एक तरफ शेख हसीना की सत्ता को प्रदर्शनाकारियों ने उखाड़ दिया और उन्हें मुल्क छोड़कर भागना पड़ा, तो दूसरी तरफ सत्ता की सवारी करने के लिए नए नए नाम सामने आने लगे. इधर आनन फानन में शेख हसीना ने भारत में पनाह ली उधर बांग्लादेश से उत्पात, हिंसा और पीएम हाउस से लूटपाट की तमाम तस्वीरें सामने आने लगीं. ऐसे में सवाल उठा कि आखिर बांग्लादेश में करोड़ों की मालकिन शेख हसीना बांग्लादेश छोड़ते वक्त क्या-क्या लेकर भागी.