Typhoon Yagi: Operation Sadbhav के जरिए भारत ने Myanmar और Vietnam को क्या भेजा, दुनिया कर रही तारीफ
भारत ने टाइफून यागी तूफान से प्रभावित म्यांमार, लाओस और वियतनाम की मदद के लिए रविवार को ऑपरेशन सद्भाव लॉन्च किया। इसके तहत, दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों को विनाशकारी प्रभाव से निपटने में मदद के लिए भारत ने तत्काल मानवीय राहत सहायता भेजी।