पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन के दूसरे दिन जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में फोटो सेशन के दौरान भारी बदइंतजामी नजर आई. फोटो सेशन के दौरान पाकिस्तान ने प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दी और उसकी खीझ सीधी नजर आई. फोटो शूट के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर चीन और रूस समेत अन्य देशों के नेताओं के साथ खड़े हो गए थे, लेकिन तब तक भारतीय तिरंगा नहीं लगाया गया था. जयशंकर के खड़े होने के बाद पाकिस्तानी अधिकारी पीछे से तिरंगा लेकर आए.