sb.scorecardresearch
Published Sep 18, 2024 at 12:10 PM IST

Ayatollah Ali Khamenei को S Jaishankar ने लताड़ा, कहा- अपने गिरेबान में झांको | Iran on Indian

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई ने भारतीय मुस्लिमों को लेकर एक विवादति बयान दिया है. उन्होंने म्यांनमार और गाजा के पीड़ित मुसलानों की तुलना भारतीय मुस्लिमों से कर दी. खामनेई ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि इस्लाम के दुश्मन हमेशा इस्लाम के उन्माद के तहत हमारी एक जैसी पहचान के प्रति खराब माहौल बनाने की कोशिश करते हैं. अगर यदि हम म्यांमार, गाजा, भारत या किसी और जगह के मुस्लिमों को होने वाली पीड़ा से अन्जान हैं तो हमें खुद को मुसलमान नहीं कहना चाहिए. खामनेई ने ये बयान पैगम्बर मोहम्मद की जयंती पर दिया. 

Follow: Google News Icon
  • share