Published Sep 10, 2024 at 12:20 PM IST
Russia Ukraine War Update: Putin ने Ukraine पर दागी North Korea की Hwasong-9 Missile | NATO
Ukraine पर Russia का कहर जारी है । युद्ध में यूक्रेन का कमर तोड़ने के लिए रूस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है, इसीलिए तो अब यूक्रेन पर हमला करने के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करने लगा है । पिछले दिनों हुए ताबड़तोड़ हमलों में रूस ने Hwasong-9 मिसाइल का इस्तेमाल किया । जी हां...ये वही मिसाइल जो उत्तर कोरिया से मंगवाई है । Kim Jong Un ने Putin को बैलिस्टिक मिसाइल Hwasong-9 भेजा है । ये मीडियम रेंज की बेहद खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल है । इस मिसाइल सिस्टम और लॉन्चिंग सिस्टम को उत्तर कोरिया ने अपने ही देश में विकसित किया है ।