sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Dec 25, 2024 at 5:42 PM IST

Russia Ukraine War: Putin का भड़का गुस्सा! Ukraine में हो गया बड़ा हमला!

क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिनमें मिसाइलों और ड्रोन से देश के कई शहरों को निशाना बनाया गया. इस हमले में उत्तर पूर्वी शहर खार्कीव को सबसे अधिक नुकसान हुआ है. खार्कीव के मेयर ने जानकारी दी कि शहर पर बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले हुए हैं. खार्कीव के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि अब तक 7 हमले किए गए हैं और हताहतों की संख्या का आकलन जारी है. इससे पहले यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि रूसी टीयू-95 बॉम लॉन्चर प्लेन ने रात में उड़ान भरी और काला सागर से कैलिबर क्रूज मिसाइल लॉन्च की गईं. हालांकि, शुरुआत में यह स्पष्ट नहीं था कि ये मिसाइल कहां निशाना साधेंगी.

Follow: Google News Icon
  • share