Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने Oreshnik Missile System के सीरियल प्रोडक्शन की शुरुआत का ऐलान कर दिया है । पुतिन के इस ऐलान से दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच गया है । ओरेशनिक मिसाइल दुनिया के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है । ये Nuclear Missile तो नहीं है लेकिन परमाणु मिसाइल से भी कम नहीं है । ये बेहद अत्याधुनिक एडवांस हथियार है, जिसे रणनीतिक ठिकानों पर सटीक और तेज हमले करने के लिए डिजाइन किया गया है । पुतिन के इस ऐलान के बाद से Ukraine, America और Europe के देशों की चिंता को बढ़ा दिया है ।