पब्लिश्ड 16 मई 2023 अत 9:13 pm ईस्ट

पिटाई के बाद इमरान खान को पता चला- पाकिस्तानी सेना और शहबाज सरकार की हुकूमत चंगेज खान की तरह!

Imran Khan on Pakistan Army: पाकिस्तान (Pakistan) में सेना और इमरान खान (Imran Khan) के बीच चल रही जंग लगातार तेज होती जा रही है। खान एक के बाद एक हमले कर सेना पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में इमरान खान ने सरकार और सेना पर हमला बोलते हुए उसकी तुलना मंगोल हमलावर चंगेज खान (Genghis Khan) से की। इसके साथ ही, खान ने पाकिस्तान के लोगों को आजादी के लिए सड़क पर उतरने के लिए कहा।

Advertisement
Whatsapp logo