Published Sep 24, 2024 at 3:32 PM IST
PM Modi US Visit: अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा
मोदी के अमेरिका दौरे की चर्चा दुनियाभर में हो रही है...चर्चा हो रही है लगातार मज़बूत हो रहे भारत-अमेरिका रिश्तों की भी...इस 3 दिवसीय दौरे के दौरान PM मोदी ने क्वैड सम्मेलन में शिरकत की, कई कंपनियों के सीईओस के साथ मीटिंग की, बायडन के साथ बायलेटरल टॉक हुई, कई और वर्ड लीडर के साथ भी मीटिंग की..इस दौरान उन्होंने दुनिया के सामने भारत के विज़न को रखा...तो वहीं बता दिया बदलते और तेज़ी से बढ़ते भारत का फ्यूचर प्लान भी....लेकिन जो दिल को छू गया वो था. अपने प्रवासी भारतीयों के बीच मोदी का पहुंचना और कुछ ऐसा बता देना.जिसे शायद बहुत ही कम लोग जानते होंगे.जी हां PM मोदी ने अपनी जिंदगी की किताब के वो पन्ने भी खोलकर रख दिए...जिसके बाद हर कोई कहेगा.