पब्लिश्ड Feb 4, 2025 at 12:32 PM IST
PM Modi का अमेरिका दौरा तय, 12-14 फरवरी की तारीख पक्की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यापार और रक्षा सहित कई मुद्दों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए 12 फरवरी से अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे, जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करेंगे. इस मामले के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि योजना के अनुसार पीएम मोदी पेरिस की अपनी दो दिवसीय यात्रा खत्म करने के बाद वाशिंगटन डीसी जाएंगे. उम्मीद है कि मोदी अमेरिकी कॉरपोरेट नेताओं और समुदाय दोनों के साथ अन्य बातचीत करेंगे।