Published Sep 23, 2024 at 12:43 PM IST
New York में PM Modi ने कहा -हम दबदबा नहीं, प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं | PM Modi In NewYork | America
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की प्राथमिकता दुनिया में दवाब नहीं प्रभाव बढ़ाने की है. हम सूरज की तरह रोशनी देना चाहते हैं, हम दबदबा बढ़ाना नहीं सहयोग करना चाहते हैं. मेरा आप सभी से आग्रह है पर्यावरण की मदद कीजिए. आजकल भारत में एक पेड़ मां के नाम की पहल चल रही है, मैं चाहूंगा कि इसी तरह का अभियान आप लोग भी चलाएं.