Published Oct 11, 2024 at 3:30 PM IST
Pakistan में हालात हुए आउट ऑफ कंट्रोल, रिपोर्ट से समझिए क्या है पूरा मामला !
पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने पुलिस वैन पर बड़ा घातक हमला किया है। इसमें पाकिस्तान पुलिस के 2 कर्मियों की मौत हो गई है। यह हमला आज गश्त के दौरान पुलिस की वैन पर हुआ। बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने घात लगा कर अचानक वैन पर धावा बोल दिया। इस हमले में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और तीन घायल हो गए। आतंकियों ने टैंक जिले के पठान कोट के पास पुलिस वैन पर घात लगाकर हमला किया। घायलों को जिला मुख्यालय के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।