पाकिस्तान में एक बार फिर तानाशाही की एक नई इबारत लिखी जा रही है..एक बार फिर तख्तापलट की सुगबुगाहट तेज हो गई है..सरकार के निशाने पर इमरान खान हैं तो दूसरी ओर खान की पार्टी PTI अब शहबाज सरकार से हिसाब किताब बराबर करने के लिए आर पार की लड़ाई में जुट गई है..इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने शहबाज सरकार को एक साथ कई मोर्चों पर शिकस्त दी है..एक ओर जहां सड़कें जाम हैं..कई हाइवे पर आवाजाही ठप है..तो दूसरी ओर बुशरा बीबी ने आर्थिक मोर्चे पर शहबाज सरकार की हालत पस्त कर दी है..