Published Sep 10, 2024 at 10:45 AM IST
Pakistan ने Iran को लगाया चूना, अब लगेगा डेढ़ लाख करोड़ रुपए का जुर्माना | Gas Pipeline Deal
हमारा पड़ोसी पाकिस्तान, पहले से कर्ज के दलदल में है और इकोनॉमी की हालत ऐसी जैसे अस्पताल में आखिरी सांसे ले रहा मरीज. फिर भी न हरकतों से बाज आता है और न ही बीते हुए कल से सबक लेता है. नतीजतन हर पैमाने पर ऐसा गच्चा खा रहा है कि सरकार और फौज दोनों की हालत पतली है. इसी बीच एक और ऐसा कदम उठा रहा है जिसके चलते उसे हजार दो हजार करोड़ नहीं बल्कि पूरे डेढ़ लाख करोड़ रुपयों का फटका लग सकता है. क्या पूरा मामला आपको समझाते हैं.