Published Sep 20, 2024 at 1:08 PM IST
Pager Attack के पीछे थी Israel की यूनिट 8200! ,जिसने Lebanon में मचा दी तबाही | Israel Force Unit
लेबनान में हुए पेजर अटैक में मोसाद के बाद यूनिट 8200 चर्चा में है. बताया जा रहा है कि इजरायल की एक सिक्योरिटी यूनिट 'Unit 8200' का पेजर अटैक में अहम रोल था. इस खास यूनिट ने ही इस पूरे सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम दिया है। तो जानते हैं कि आखिर ये यूनिट क्या है, इसका क्या काम है और पेजर अटैक में इस यूनिट की क्या भूमिका रही थी.