Israel Hezbollah Blast New: लेबनान की राजधानी बेरुत में एक के एक कई धमाके हुए. इस सीरियल बलास्ट में हिजबुल्ला आतंकियों को निशाना बनाया गया. यह धमाके पेजर की मदद से किए गए. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इजरायल ने यह अटैक कैसे किया? कैसे उसने एक साथ हिजबुल्ला के पेजरों में एक साथ ब्लास्ट कर दिए.