Published Sep 27, 2024 at 6:04 PM IST
Netanyahu के सामने सरेंडर करेगा Hezbollah, देखिए खास रिपोर्ट
पिछले एक हफ्ते में इजरायल के हवाई हमलों में लेबनान में लगभग 1000 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। इजरायल का कहना है कि वह हिजबुल्लाह के लड़ाकों और उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। इस बीच इजरायली पीएम ने लेबनान के लोगों से हसन नसरुल्लाह के चंगुल से निकलने की अपील की है, जो हिज्बुल्लाह के चीफ हैं। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा था कि उनके देश की लड़ाई लेबनानी नागरिकों के साथ नहीं है, बल्कि हिजबुल्लाह के खिलाफ है। अब सोशल मीडिया पर नसरुल्लाह का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वो फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं।