बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के मामले की पैरवी कर रहे वकील रमन रॉय पर जानलेवा हमला हुआ है। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी है। इस्कॉन प्रवक्ता ने कहा कि रॉय की गलती केवल इतनी थी कि उन्होंने चिन्मय प्रभु का कानूनी बचाव किया। उन्होंने दावा किया कि इस्लामिक कट्टपंथियों ने रॉय के घर में घुसकर हमला किया। हमले में रॉय गंभीर घायल हो गए और फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। इसके साथ ही उन्होंने आईसीयू के अंदर भर्ती वकील की तस्वीर भी पोस्ट की है। इस घटना के बाद से चिन्मय की जमानत के लिए कोई भी वकील पेश नहीं हुआ।