sb.scorecardresearch
Published Sep 19, 2024 at 1:52 PM IST

Lebanon Pagers Blast: Israel ने कैसे Hezbollah के आतंकियों के पेजर में धमाके किये? Inside Story

सड़कों पर दौड़ती एम्‍बुलेंस और अस्पतालों में लगी भीड़... बाजारों में मची अफरा-तफरी की ये तस्वीरें लेबनान की राजधानी बेरूत की हैं. जहां इजराइल ने हिजबुल्लाह को बहुत बड़ा झटका दिया है. यहां सीरियल पेजर ब्लास्ट में 19 लोगों की मौत हो गई है. लेबनान के तकरीबन 3000 लोगों के घायल होने की खबर है. इनकी संख्या बढ़ सकती है. घायलों में स्वास्थ्यकर्मी, ईरान के राजदूत मोजीतबा अमानी और हिज्बुल्लाह के लड़ाके हैं. मोजीतबा अमानी के घायल होने की जानकारी खुद ईरान के सरकारी मीडिया ने दी है कि इस घटना में लेबनान में उसके राजदूत भी घायल हो गए हैं. वहीं धमाकों के बाद लेबनान सरकार ने सभी लोगों से अपने पास रखे पेजर फेंकने को कहा है. ये हमले इजराइल ने पेजर हैक करके किए हैं. पेजर के अलावा रेडियो और ट्रांसमीटर भी ब्लास्ट होने की सूचना है. हिज्बुल्लाह ने इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है. साथ ही दावा किया है कि यह सबसे बड़ी सुरक्षा चूक है, जिसका वो सामना कर रहा है.हालांकि पर इजरायल की ओर से कोई बयान नहीं आया है. ये ब्लास्ट अमेरिका द्वारा घोषित आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह को निशाना बनाकर किए गए थे. लेबनान में राजनीतिक और मिलिट्री संस्थानों को ईरान का सपोर्ट है.सीरियल पेजर ब्लास्ट के बाद बेरूत के दक्षिणी इलाकों में कई एम्‍बुलेंसों को अस्‍पतालों की ओर दौड़ते देखा गया है. एक सूत्र ने कहा कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों, दक्षिण लेबनान और पूर्वी बेका घाटी में स्थित हिजबुल्‍ला के गढ़ में "सैकड़ों हिज्बुल्लाह मेंबर अपने पेजर में विस्फोट के कारण घायल हो गए." लेबनान में जिस तरह से सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया गया है, अपने आप में इस तरह का पहला हमला है. माना जा जाता है कि हिज्बुल्लाह लड़ाके पेजर का इस्तेमाल करते हैं. इन हमलों को लेकर हिज्बुल्लाह ने बयान जारी किया है. इसमें कहा है कि मंगलवार को करीब 3:30 बजे पेजर ब्लास्ट होने शुरू हो गए. इन ब्लास्ट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. अब आपको बताते हैं पेजर क्या होता है और इसे हिजबुल्‍ला के आतंकी क्यों यूज करते हैं. 

Follow: Google News Icon
  • share