मिडिल ईस्ट देश लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को इजरायल के एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्लाह के मिसाइल कमांडर इब्राहिम कुबैसी की मौत हो गई. कुबैसी के अलावा 5 अन्य लोग भी मारे गए है. इजराइल की सेना ने सोमवार को भी लेबनान में हिज्बुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाया था. हवाई हमलों में कुबैसी और अन्य 5 लोगों को मिलाकर अब तक 564 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1835 लोग घायल भी हुए हैं.