sb.scorecardresearch
Published Sep 12, 2024 at 4:55 PM IST

Kamala Harris vs Trump debate: ट्रंप और कमला हैरिस में भिडंत

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुए प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच तीखी बहस देखने को मिली. 90 मिनट से ज्यादा की की यह बहस फिलाडेल्फिया, पेन्सिल्वेनिया में नेशनल कॉन्स्टीट्यूशन सेंटर में हुई. तो वहीं बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जब राष्ट्रपति के रूप जो बाइडन की आलोचना की तो हैरिस ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, 'आप बाइडन के खिलाफ नहीं, बल्कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।' यूक्रेन पर जवाब देते हुए हैरिस ने कहा, 'हमारे नाटो साथी बहुत आभारी हैं कि आप अब राष्ट्रपति नहीं हैं.वरना पुतिन कीव में बैठे होते और उनकी नजर बाकी यूरोप पर होती.' हैरिस ने आगे कहा, 'पुतिन एक तानाशाह हैं जो ट्रंप को खा जाएंगे.' हैरिस के इस वार पर ट्रंप घिरते हुए नजर आए.

Follow: Google News Icon
  • share