Justin Trudeau के झूठ का पर्दाफाश, भारत ने हड़काया, तो उगला 'सच', Canada मांगेंगा माफी!
जस्टिन ट्रूडो ने भले ही राजनीति के मैदान में कितने झंडे गाड़ दिए हों लेकिन भारत के साथ पंगा करना उन्हें महंगा पड़ गया है.पहले आरोप लगाने वाले ट्रूडो अब उसे साबित करने में पूरी तरह से नाकामयाब हो गए हैं और अपनी नाकामयाबी की कहानी वो खुद बता रहे हैं.सवाल तो ये उठता है... कि क्या ट्रूडो अपनी इस हिमाकत के लिए भारत से माफी मांगेंगे ?खालिस्तान समर्थकों पर मेहरबानी दिखाने वाले ट्रूडो अब भारत के सामने शर्म के मारे पानी पानी हो गए हैं. अब तक जो सीना ठोक कर हिंदुस्तान पर आरोपों की बौछार करते थे... अब उन पर झूठ बोलने के आरोप लग रहे हैं . निज्जर हत्याकांड से जुड़े मामले में बस खुफिया जानकारी ही भारत को सौंपी थी न कि कोई ठोस सबूत दिए थे.तो क्या ट्रूडो ने हवा में ही आरोप लगा दिए थे ? या फिर किसी के इशारे पर भारत पर लगाए गए आरोप? चलिए जानते हैं इस वीडियो में.