Published Oct 4, 2024 at 10:54 AM IST
Israel Vs Hezbollah: Lebanon में आतंकियों मारने घुसे इजरायल पर उलटी पड़ गई बाजी, मारे गए फौजी
2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती थी, दुनिया में ये दिन अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाती है, लेकिन ये सारी बातें उस वक्त धरी की धरी रह गईं जब 1 अक्टूबर की देर रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं और इजरायल लेबनान में घुसकर हिज्बुल्लाह के आतंकवादियों पर हमले कर रहा था. इजरायली फौज लेबनान में जमीनी रास्ते से दाखिल हुई और ढूंढ ढूंढ कर हिज्बुल्लाह के ठिकानों और आतंकवादियों को निपटा रहा था. इस काम में उसे इजरायली एयरफोर्स से भी सपोर्ट मिल रहा था. लेकिन इजरायल से एक चूक हुई जो उसे भारी पड़ी जिसमें उसके 8 फौजियों की जान चली गई.