sb.scorecardresearch
Published Sep 30, 2024 at 12:48 PM IST

Bunker Buster से Israel ने Hasan Nasrallah को मारा,बेहद खतरनाक है बम | War News | Hezbollah Killed

युद्ध में तबाही का ये मंजर बेहद खौफनाक है। Israel ने Hezbollah Command Center पर ऐसा हमला किया कि पलभर में ध्वस्त हो गया । जमीन में कई फीट गड्ढे हो गए, कई इमारते जमींदोज हो गई । इजरायल का ये हमला कितना भीषण था, उसकी तस्दीक ये तस्वीर कर रही है । ये तस्वीर देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस हमले के बाद किसा का जीवीत बचना नमुमकिन है । इसी हमले में 27 सिंतबर को हिज्बुल्लाह लीडर हसन नसरल्लाह के चिथड़े उड़ गए । इजरायल ने हिजबुल्लाह लीडर Hasan Nasrallah को जिस में बम से मारा है वो कोई साधारण बम नहीं । वो बम बेहद खतरनाक है, उस बम का नाम है GBU-72 Bunker Buster Bomb । ये जब विस्फोट होता है तो जमीन में कई फीट गड्ढे कर देता है । इजरायल डिफेंस फोर्स यानी IDF की तरफ से दावा किया गया है कि उसने हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर एक दो नहीं बल्कि 80 से ज्यादा बंकर बस्टर बम गिराए थे । ऐसे में चलिए इस बम की खासियत और खूबियों के बारे में जान लेते हैं । 

Follow: Google News Icon
  • share