इजराइल ने ईरान पर 26 अक्टूबर को एयर स्ट्राइक कर दी. इस हमले में इजराइल ने अपने 100 से भी ज्यादा फाइटर जेट्स के जरिए ईरान के 10 ठिकानों को निशाना बनाया. इससे पहले ईरान ने एक अक्टूबर को इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था, जिसका बदला लेने के लिए इजराइल ने शनिवार को ईरान के सैन्य स्थलों को टारगेट किया. इजराइल ने 100 से ज्यादा फाइटर जेट को ईरान हमले के लिए भेजा था. हमले से हुए धमाके इतने तेज थे जिनकी आवाजा ईरान की राजधानी तेहरान तक सुनी गईं.