sb.scorecardresearch
Published Oct 2, 2024 at 4:04 PM IST

Iran Attack on Israel: ईरान के इन ठिकानों पर इजरायल का निशाना, अमेरिका ऐसे दे रहा साथ | World news

एक अक्टूबर की रात इजरायल का आसमान अचानक से जगमगा उठा, लेकिन ये जगमगाहट किसी अच्छी रोशनी की नहीं बल्कि ईरान की तरफ से दागी गईं तकरीबन 200 मिसाइलों की थी. साथ ही इजरायल के कई शहर सायरन की आवाज के गूंज उठे. ये सभी मिसालइलें बैलिस्टिक और क्रूज टाइप की थीं. इसको लेकर इजरायल की तरफ से दावा किया गया कि ईरान के निशाने पर 10 लाख इजरायली नागरिक हैं. इन मिसाइलों ने इजरायल को काफी नुकसान पहुंचाया, कितना पहुंचाया इसको लेकर इजरायल की तरफ से आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

यहाँ पढ़े सबसे बड़ी खबर Babar Azam ने क्यों छोड़ी Captaincy ? PAK Cricket का बना तमाशा ! अगला कप्तान कौन ? 

 

Follow: Google News Icon
  • share