एक साथ कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा इजराइल चुन-चुन कर अपने दुश्मनों का खात्मा कर रहा है. हिजबुल्लाह की तो उसने कमर तोड़ कर रख दी है. ये वही हिजबुल्लाह है, जिसने इजराइल की नाक में दम कर रखा था. लेकिन आज उसका सुप्रीम लीडर समेत सभी बड़े नेता ढेर हो चुके हैं. क्या अब ऐसा ही हाल हूती विद्रोहियों का होने वाला है. हमास के बाद हिजबुल्लाह और अब हूती.