sb.scorecardresearch
Published Sep 30, 2024 at 2:06 PM IST

Israel Hezbollah War: Israel के खिलाफ साथ आएंगे 57 Muslim देश? | OIC Meeting Iran | Khamenei

पहले हमार चीफ और अब हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत से मिडिल ईस्ट में हड़कंप मच गया है...ये ट्रिपल 'H'हमास हूती, हिजबुल्लाह के आतंकी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं...बिल में घुस गए हैं..अपने अपने संगठन के आतंकियों से संपर्क तोड़ लिया है...हमास चीफ याह्या सिनवार बंकर में जा घुसा है...अपने कंमाडरों से बातचीत बंद कर दी है..तो वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खामनेई थर-थर कांप रहा है...उसे पता है कि जैसे नसरल्लाह को टारगेटिड अटैक में ढेर कर दिया है...कहीं अगला नंबर उसी का ना हो...छिपता फिर रहा है...लेकिन दुसरी तरफ सारे मुस्लिम देश एक साथ आ रहे हैं...ईरान ने आनन फानन में मुस्लिम देशों की बैठक बुला ली है...इन देशों की संख्या 57 है. इस खबर में समझेंगे कि 57 देश अगर एकसाथ आ जाते हैं तो क्या होगा?

Follow: Google News Icon
  • share