Israel Hezbollah War News: वापस आ गए Hassan Nasrallah? Middle East | Lebanon Conflict
Israel Hezbollah War News: नसरल्लाह अभी जिंदा है...नसरल्लाह मरा नहीं...जी हां आपका चौंकना लाज़मी है...क्योंकि लगातार ये दावा किया जा रहा है कि नसरल्लाह मारा गया है....एयर स्ट्राइक में उसका खात्मा कर दिया गया है...जिस पर इजयरायल ने भी अपनी पीठ थपथपाई थी...जिसके मरने पर अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, यूके समेत नाटों देश खुशी मना रहे थे...वही नसरल्लाह मरा नहीं है....नसरल्लाह अभी ज़िदा है....27 सितंबर 2024 की रात हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ को मार गिराने का दावा किया गया था....जिसमें हिजबुल्लाह के गढ़ बेरूत के दहियेह इलाका जहां हिजबुल्लाह का हेडक्वाटर था, उसी 6 मंजिला इमारत के नीचे बंकर में मौजूद नसरल्लाह को हवाई हमले में मारने का दावा किया गया था...और नसरल्लाह की मौत को ना सिर्फ हिजबुल्लाह बल्कि पूरे अरब वर्ल्ड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा था....लेकिन चौंकाने वाली बात है कि वहां हमला ज़रूर हुआ लेकिन नसरल्लाह अभी ज़िदा है....तो फिर सवाल ये कि उस हमले में मरा कौन ? नसरल्लाह नहीं मरा तो कहां है....ये सब हम आपको बताने जा रहे हैं....बड़ा सवाल ये है कि नसरल्लाह को मारना क्या आसान नहीं है...क्या नसरल्लाह इतना ताकतवर है...इज़रायल के लिए नसरल्लाह को मारना एक बड़ा उपल्ब्धि थी...मगर नसरल्लाह तो मरा ही नहीं...तो क्या नसरल्लाह वाकई जिंदा है...कहां है....तो चलिए बताते हैं आपको