Published Oct 4, 2024 at 7:01 PM IST
Israel Hezbullah war: बंकर में छिपा बैठा था नसरल्लाह का उत्तराधिकारी, इजरायल ने दागे मिसाइल
नेतन्याहू ने अपने दुश्मनों को मिटाने की जो कसम खाई थी... कि हम अपने किसी दुश्मन को नहीं छोड़ेंगे....नेतन्याहू की उस प्रतिज्ञा को पूरी करने के लिए इजरायल डिफेंस फोर्स ने पूरा जोर लगा दिया है। ये जो आप धमाके की भयंकर तस्वीरें देख रहे हैं...ये देर रात की हैं...देखिए इजरायली फोर्स जब अपने दुश्मनों से इंतकाम लेती है तो फिर किसी को ना तो भागने का मौका मिलता है और ना ही जान बचाने का देर रात जब इजरायल के लड़ाकू विमान बेरूत में घुसे और मिसाइलें गरजीं तो पूरा का पूरा लेबनान दहल उठा...इसी बीच खबर आ रही है...कि इजरायल ने अपने एक और दुश्मन हाशिम सफीद्दीन का खात्मा कर दिया है.