Israel Hezbollah War: यहूदी देश की रक्षा करेंगे मुस्लिम राष्ट्र, ईरान-इजरायल का साथ देगा सऊदी अरब
Iran Israel News: लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह की मौत से ईरान भड़क गया है। ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर ताबड़तोड़ 200 बैलिस्टिक मिसाइल और 400 रॉकेट दागे। ईरान की तरफ से दागी गई खतरनाक मिसाइलों का मकसद इजरायल को बड़ा नुकसान पहुंचाना था। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके देश पर मिसाइल हमले के लिए ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का आह्वान किया है। A ईरान ने मंगलवार रात इजरायल पर ताबड़तोड़ 200 बैलिस्टिक मिसाइल और 400 रॉकेट दागे और इस हमले के बाद ईरानी संसद में जश्न मनाया गया। इजराइल की सेना ने कहा कि ईरान के इस हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दोनों देशों के बीच छिड़ी इस नई जंग के बीच डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन (Copenhagen) में इजरायली दूतावास के पास बुधवार तड़के दो विस्फोट हुए, जिसके बाद पास में स्थित यहूदी स्कूल को बंद कर दिया गया।