इजरायली सेना के हमलों ने हिज्बुल्लाह की कमर तोड़ दी है. मंगलवार को इजयराल एयर फोर्स ने लेबनान में उसके कई बड़े ठिकानों पर हमले किए, जिसमें मिसाइल और रॉकेट फोर्स के कमांडर इब्राहिम मुहम्मद कबीसी बेरूत में मारा गया. सके साथ ही दाहा के अल-रबीरी क्षेत्र में एक इमारत पूरी तरह नेस्तनाबूत हो गई. यहां हिज्बुल्लाह के तीन लड़ाकों सहित पांच लोग मारे गए. आईडीएफ ने ऐलान किया...है कि वो लेबनान में हवाई हमलों की एक नई लहर शुरू करने जा रहा है. यही वजह है कि लेबनान के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी दी गई है.