Published Sep 19, 2024 at 4:15 PM IST
Israel Hamas War: Lebanon में Hezbollah के लड़ाकों पर Pager Attack से क्यो डरा America? | Mossad
इजरायलऔर हमस का युद्ध खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है । 17 सितंबर को Hezbollah के लड़ाकों पर नए तरीके से हमला किया गया । जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान है । अचानक लेबनान के कई शहरों में पेजर से ब्लास्ट हुआ । जिससे 9 लोगों को मौत हो गई, करीब 3 हजार से ज्यादा लोग घायल हो गए ।दावा किया जा रहा है कि इस हमले में ज्यादातर हिजबुल्लाह के कमांडर घायल हुए है । Pager धमाकों के पीछे इजराइल की खुफिया एजेंसी Mossad का हाथ बताया जा रहा है। इसकी के साथ मीडिल ईस्ट के देशों में तनाव अपनी पीक पर पहुंच गया है । इस नए तकनीकी हमले से America , समेत सुपर पावर देशों में खलबली मच गई है । अमेरिका को भी युद्ध का डर सताने लगा है । उसने ईरान को धमकी दे डाली है ।