sb.scorecardresearch
Published Oct 7, 2024 at 5:57 PM IST

Israel Hamas War: 1 साल और रक्तपात, किसने क्या खोया और क्या पाया? | Israel Hamas War 1 Year history

7 अक्टूबर 2023, सुबह के साढ़े 6 बजर रहे थे. इजरायल के वेस्टर्न नेगेव डेजर्ट में म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा था, ये इलाका इजरायल गाजा बॉर्डर से ठीक 5 किलोमीटर की दूरी पर था. इजरायलियों के साथ साथ बड़ी तादाद में दूसरे देशों के लोग भी इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गए थे. तभी अचानक अलग अलग रास्तों से हमास के आतंकवादी इजरायल के बॉर्डर में दाखिल हुए और फेस्टिवल में नाच रहे लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी, करीब 5000 रॉकेट दागे. इस अचनाक हमले से भगदड़ मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे, जो भाग पाए वो बच गए जो नहीं भाग पाए या तो मार दिए गए या फिर उन्हें बंधक बना लिया गया. तब से आज तक 365 दिन हो चुके हैं लेकिन न तो हमास के आतंकियों ने इजरायल को उसके सभी बंधक लौटाए और न इजरायल ने अपनी जवाबी कार्रवाई रोकी. हां ये जरूर हुआ कि इस जंग में लेबनान, ईरान और यमन के हूती विद्रोही शामिल हो गए. इस एक साल में क्या-क्या हुआ बताएंगे आपको इस खबर में.

Follow: Google News Icon
  • share