Published Sep 30, 2024 at 12:05 PM IST
Israel ने Nasrallah के बाद Hezbollah के खूंखार कमांडर Nabil Kaouk को किया ढेर | War Update | IDF
Israel के हमलों से Hezbollah के पेरो तले जमीन खिसक गई है, हिजबुल्लाह को पूरी तरह से तबाह कर दिया है । एक के बाद एक हिजबुल्लाह के सारे कमांडर ढेर हो गए हैं । Nasrallah को मौत के घाट उतरने के बाद भी इजरायल का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है । रविवार को भी इजरायल ने हिजबुल्लाह के बचे कुचे ठिकानों पर हमला किया। हमले में हिजबुल्लाह का एक और कमांडर मारा गया है । मारे गए कमांडर का नाम नबील कौक बताया गया है । इजरायली सेना ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेट के जरिए दी है । Nabil Kaouk भी हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडरों में एक था ।