Hamas Chief Ismail Haniya Assassination: इजरायल और हमास युद्ध के बीच अबतक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। हमास के चीफ इस्माइल हानिया को मार दिया गया है। हमास ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 को हुए बर्बरता का बदला ईरान में आतंकी हमास के चीफ लीडर इस्माइल हानिया को मारकर लिया है।