गाजा में 6 इजरायली बंधकों की मौत के बाद इजरालय के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू पर दबाव बढ़ता जा रहा है. कल इजरायल में बड़ी तादाद में प्रदर्शन हुए जिनमें बेंजामिन नेतन्याहू से इस्तीफे की मांग की गई. प्रदर्शन के ठीक बाद नेतन्याहू ने कहा कि वे हमास के साथ बंधकों को छुड़ाने की डील के बारे में बात कर रहे हैं जबकि वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी पर इजरायल डिफेंस फोर्स के ऑपरेशन जारी हैं.