Published Oct 3, 2024 at 5:13 PM IST
Iran ने जारी की Israel नेताओं की Hit List, PM Netanyahu समेत इन नेताओं को मारने की धमकी
Iran ने Israel के खिलाफ 200 मिसाइलों को दागते हुए महायुद्ध का ऐलान कर दिया है। हर मोर्चे पर इजारयल को पस्त करने की तैयारी कर ली है। इसी के साथ ईरान ने इजरायल के खिलाफ एक और खौफनाक प्लान तैयार किया है । जिस सुनकर America समेत दुनिया के पैरों तले जमीन खीसक जाएगी । दावा किया गया है कि ईरान ने इजारयल के कई नेताओं की Hit List जारी की ।जिसमें PM Netanyahu, रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख समेत 11 लोगों के नाम शामिल हैं । ये लिस्ट ईरान की खुफिया विभाग ने जारी की है । जिसमें तस्वीरों के साथ 11 लोगों के नाम लिखे हैं ।