Published Oct 7, 2024 at 3:57 PM IST
Iran Israel War: इजरायली सेना का Beirut पर हुआ सबसे घातक हमला
Iran Israel War: इजरायली सेना का बेरूत पर हुआ सबसे घातक हमला. लेबनान में इजरायली हवाई हमलों ने भारी तबाही मचाई है. एयर स्ट्राइक के साथ दक्षिणी लेबनान में इजरायल का जमीनी सैन्य अभियान जारी है. इजराइल का कहना है कि कार्रवाई लेबानानी संगठन हिजबुल्ला के खात्मे के लिए की जा रही है. बेरूत के सड़कों पर हमले के बाद धुआं-धुआं दिखाई देती है. कई इलाकों में मलबे पसरे हैं.