ईरान ने इजरायल पर आखिरकार हमला कर ही दिया. एक साथ कई बैलिस्टिक मिसाइलों से इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाया गया. इससे तेलअवीव में हाहाकार मच गया. पूरे इजरायल में सायरन की आवाज सुनी जा रही है. वहीं इस हमले के बाद से मिडिल ईस्ट में भी तनाव बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. हमले के बाद इजरायल के पूर्व पीएम नफ्ताली बेनेट ने भी ईरान को चेतावनी दी है.