इजरायल ने जो कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा... वो ईरान ने कर दिया... ईरान ठोस रणनीति के तहत इजरायल पर ना सिर्फ अटैक किया. 3 मोर्चों पर जंग लड़ रहे इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला हुआ है. ये हमला किसी और ने नहीं बल्की उस देश ने किया... जो बार-बार इजरायल को चेता रहा था.. संभलने की धमकी दे रहा था.... उसके बढ़ते कदम को उसी के लिए घातक करार दे रहा था... और वो देश है ईरान. जहां एक तरफ खामनेई ने इजरायल के संपूर्ण नाश की कसम खाई है... तो दूसरी तरफ नेतन्याहू के दोस्त और सुपर पावर अमेरिका ने इजरायल की पूरी मदद की बात फिर से दोहराई है... इजरायल में आए संकट को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मीटिंग की.
यहाँ पढ़े सबसे बड़ी खबर गुस्से में बौखलाया इजराइल, ईरान को नक्शे से हटाने की तैयारी !