भारत और चीन के बीच सीमा विवाद दशकों से चला आ रहा है...लेकिन इस विवाद के बीच दोनों देशों के बीच एक नए मामले पर झड़प कई बार सामने आयी है....और वो है पेट्रोलिंग विवाद.....हालांकि अब यानि ब्रिक्स देशओं के सम्मेलन से पहले ये विवाद सुलझता दिख रहा है....दरअसल भारत-चीन के बीच LAC पर पेट्रोलिंग समझौते के बाद मंगलवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपना सीमा विवाद मिलकर सुलझाएंगे....इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को इस समझौते को अच्छा कदम बताया....उन्होंने कहा- सबसे पहले दोनों देशों को दोबारा विश्वास पैदा करना होगा....इसके लिए सैनिकों का एक-दूसरे को देखना और बातचीत करना जरूरी है....पेट्रोलिंग के जरिए इसके लिए सही माहौल मिलेगा.