Published Oct 16, 2024 at 12:20 PM IST
India-Canada Tension: भारत से बढ़े टकराव के बीच कनाडाई PM Justin Trudeau की खुल गई पोल!
भारत से बार-बार फटकार खाने के बाद भी कनाडा की जस्टिन ट्रूडो सरकार सुधरने का नाम नहीं ले रही है.... कनाडा कभी भारत पर झूठा आरोप लगाता है तो कभी मनगढ़ंत कहानी सुनाता है... आपको बखूबी याद होगा कि ट्रूडो सरकार ने आरोप लगाया था कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ है... दोनों देशों के बीच तनाव यहीं से शुरू हुआ था... अब ट्रू़डो आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय उच्चायुक्त और राजनायिक संजय कुमार वर्मा इसमें शामिल हैं... भारत सरकार ने इस बेतुके बयान पर कड़ा कदम उठाते हुए कनाडा में अपने उच्चायुक्त और दूसरे राजनयिकों को कनाडा से वापस बुलाने का फैसला किया है...